इस लेख में हम आपको बताएंगे कि App Lock Kaise Kare क्योकि आज के समय में यह दुनिया डिजिटल दौर की तरफ तेजी से बढ़ रही है इसीलिए देश का प्रत्येक नागरिक स्मार्टफन चला रहा है जिसके चलते मोबाइल के द्वारा होने वाले क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस लिए हमे अपने मोबाइल में कुछ सिक्योरिटी का ख्याल रखना जरूरी होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस लेख में आपको App Lock के बारे में पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयास किया है।
जब भी हम अपने स्मार्टफोन में कुछ गोपनीय चीजें या बैंकिंग से संबंधित एप्स इंस्टॉल करते हैं तो हमको अपनी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रखना चाहिए जिसके चलते हमें सबसे पहले स्क्रीन लॉक के साथ-साथ App Lock भी करना चाहिए।
अगर हम अपने स्मार्टफोन में संवेदनशील पत्नी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक से संबंधित पासवर्ड लॉक पिन कोड या यूपीआई आईडी जैसे Apps का उपयोग करते हैं और हम उसमें पैसों का लेनदेन करते हैं तो हमको Apps Lock करना बहुत ही जरूरी होता है जिससे कि हमारी सुरक्षा बनी रहे और कोई भी सागर क्राइम को अंजाम न दे पाए।
App Lock Kaise Kare in Hindi:-
अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि आपके द्वारा आपके फोन में सेव की गई जानकारी पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं वैसे तो आप अपने फोन में स्क्रीन लॉक लगाकर रखते हैं लेकिन आज के समय में स्क्रीन लॉक को तोड़ना बहुत ही आसान होता है इसके चलते आपको एप्स लॉक लगाना भी जरूरी है इससे आपको यह महसूस होता है कि आपने अपने फोन में एक और एक्स्ट्रा से कोटि की परत लागू कर दी है जिससे कि आपको सुरक्षा के तौर पर apps lock के माध्यम से आपके डाटा को और अधिक सुरक्षा प्रदान हो जाती है।
App Lock Kaise Kare 2023:-
अगर आप इस स्मार्टफोन चलाते हैं तो आपको apps lock करना बेहद जरूरी होता है App Lock Kaise Kare इसका एक सरल प्रोसीजर होता है जिसे हम नीचे के लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।
How to Enable App Lock on Android Devices
अगर आप Androd Phone यूजर्स हैं तो आपको अपने सभी एप्लीकेशंस को Google Play Store के माध्यम से ऐप को लॉक करने वाला ऐप्स इंस्टॉल करना होता है इसका प्रोसीजर नीचे कुछ स्टेटस में दिया गया है:
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं और यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में अननोन सोर्स इनेबल है या नहीं।
- फोन की सेटिंग में जाएं और सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर टाइप करें।
- यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में ऐप लॉक का ऑप्शन इनेबल है या नहीं।
- अगर ऐप लॉक ऑप्शन आपके फोन में नहीं देख रहा है तो थर्ड पार्टी है गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्टॉल करें।
- एप्स को ओपन करें और सुरक्षा बायोमेट्रिक सुरक्षा वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- जिस भी एप्लीकेशन को लॉक करना है उस पर टाइप करके क्लिक करें और अपना एक security पासवर्ड चुने।
How to Enable App Lock on iOS Devices
अगर आप Apple iOS के उपयोग करता है तो आपको अपने एप्लीकेशन को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने के लिए ऐप लॉक Apple Play Store से डाउनलोड कर स्टॉल कर लेना है जिसका प्रोसीजर नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है:
- सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग में जाएं और सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर टाइप करें।
- स्क्रीन टाइमिंग पासवर्ड को चुने।
- सेटिंग्स में सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर टाइप करें।
- ऐसे एप्स चुने जिन्हें आप लॉक करना चाहते हैं और उनको सिक्योरिटी पासवर्ड के साथ जोड़ दें।
Third-Party App Lock Options
जबकि अंतर्निहित ऐप लॉक सुविधाएँ सुविधाजनक हैं, कुछ उपयोगकर्ता अतिरिक्त अनुकूलन और सुविधाएँ पसंद कर सकते हैं। तृतीय-पक्ष ऐप लॉक ऐप्स व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैं।
एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स है जो एंड्रॉयड यूजर्स के एप्स की सिक्योरिटी को और बढ़ा देते हैं जिनका लिस्ट नीचे कुछ बिंदुओं के माध्यम से दर्शाया गया है:
Top App Lock Apps for Android
- App Lock – ऐप लॉक के माध्यम से हम अपने स्मार्टफोन में अपना सेंसेटिव डाटा जैसे की फोटो वीडियो आदि आसानी से छिपा सकते हैं और इसके साथ ही ऐप लॉक हमें किसी भी ऐप को क करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक पैटर्न लॉक पिन पासवर्ड आदि विकल्प प्रदान करता है।
- Norton App Lock – नॉर्टन एप lock एक विश्वसनीय ऐप लॉक है जो हमारे स्मार्टफोन को सुरक्षा प्रदान करता है जिसके माध्यम से हम अपने फोन में Apps को पासवर्ड और पैटर्न लॉक के माध्यम से लॉक कर सकते हैं जो भी व्यक्ति एप्स के पासवर्ड को तोड़ने की कोशिश करता है नॉर्टन एप उसकी तस्वीरें कैप्चर कर लेता है।
- App Hider – फाइटर के माध्यम से हम अपने मोबाइल में किसी भी ऐप को आसानी से छुपा सकते हैं जो किसी अन्य उपयोगकर्ता को नहीं देखेगा।
Top App Lock Apps for iOS
अगर आप Apple iOS उपयोगकर्ता हैं तो आप अपने iPhone में ऐप लॉक सिक्योरिटी के लिए इन टॉप्स ऐप का उपयोग कर सकते हैं:
- AppLocker – एप लॉकर आईओएस उपयोगकर्ताओं को पिन और पैटर्न लॉक प्रदान करता है जिसे आप अपने एप्लीकेशन की सुरक्षा कर सकते हैं।
- Private Zone – प्राइवेट जोन एप्स के माध्यम से हम अपने एप्पल के आईफोन में अपने फोटो और वीडियो को पासवर्ड और पैटर्न के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं।
- Lockdown Pro – इस एप्स के माध्यम से हम अपने आईफोन में अपने सेंसेटिव डाटा को पासवर्ड पैटर्न आदि भिन्न-भिन्न विकल्पों के माध्यम से अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और इस एप्स के माध्यम से हम अपने आईफोन की बैटरी सेविंग मोड को ऑन करके बैटरी लाइफ को भी बढ़ा सकते हैं।
Choosing the Right App Lock for Your Needs
जब भी हम अपने स्मार्टफोन के लिए कोई अच्छा ऐप लॉक सुनते हैं तो हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:
- ऐप लॉक आपको सुरक्षा के भिन्न-भिन्न विकल्प प्रदान करता हो जैसे कि पासवर्ड पैटर्न बायोमेट्रिक आदि।
- ऐप लॉक गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करते समय सबसे पहले आपको उस ऐप के डाउनलोड और रेटिंग जरूर देख लेनी चाहिए।
- ऐप लॉक अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करते समय सुनिश्चित करें कि आप जिस ऐप लॉक को इंस्टॉल कर रहे हैं वह पूर्ण रुप से Genuane है या नहीं।
- App lock चुनते समय यह सुनिश्चित जरूर करें कि App lock आपके एप्स सिक्योरिटी के साथ सथ आपके सेंसेटिव डाटा जैसे की फोटो वीडियो आदि को भी lock करने की सुविधा प्रदान करा रहा है या नहीं।
Setting Se App Lock Kaise Kare
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि अपने स्मार्टफोन में सेटिंग से आप लॉक कैसे करें तो हम आपको बता दें कि यह आपके स्मार्टफोन के फीचर्स पर निर्भर करता है कि फोन में यह फीचर्स उपलब्ध है या नहीं वैसे सेटिंग से आई ब्लॉक करने का प्रोसीजर नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है:
- अगर सेटिंग्स में है ब्लॉक का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्स को इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल किए गए ऐप को ओपन करें और अपना मनपसंद लॉक विधि जैसे कि पिन पैटर्न या बायोमेट्रिक आदि सेट करें।
- एप लॉक इंस्टॉल करते समय आवश्यक अनुमति जो वह मांग रहा हो उसको प्रदान करें जिससे कि वह आपको अच्छी ऑप्शन प्रदान कर सकें।
- अब आप उन एप्स को चुने जिन्हें आप लव करना चाहते हैं और अपना पासवर्ड पेटर्न या बायोमेट्रिक विकल्प को चुनकर उन एप्स को लॉक कर दें।
Tips for Secure and Effective App Lock Usage
अगर आप अपने स्मार्टफोन में ऐप लॉक का यूज करते हैं तो आपको नीचे के लेख में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे जिनके माध्यम से आप अपने आप लोग को और अधिक सुरक्षा के साथ उपयोग कर सकते हैं:
मजबूत पासवर्ड या पिन बनाना
जब भी आप अपने स्मार्ट फोन में एप्स को लॉक कर रहे हो तो ऐप्स लॉक करते समय आप अपने पासवर्ड को मजबूत तरीके से बनाएं सरल पासवर्ड ना बनाएं जैसे कि जन्मदिन या 1234 शुरू के नंबर आदि सरल पासवर्ड को ना चने।
बायोमेट्रिक ताले का उपयोग
अगर आपके स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक ऑप्शन प्रदान किया गया है तो आप इसका उपयोग अपने एस्लॉक को करने में जरूर करें इससे आपको एप्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान होगी।
अपने ऐप लॉक को बार-बार अपडेट करना
अगर आप अपने स्मार्टफोन में ऐप लॉक का यूज करते हैं तो आपको अपनी सिक्योरिटी को मजबूती प्रदान करने के लिए क्लॉक को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।
सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के लिए ऐप लॉक
अगर आप सोशल मीडिया और मैसेजिंग या चैटिंग इसका उपयोग करते हैं तो यह आपकी संस्कृत बातचीत हो सकती है इसके लिए आप एस्लॉक का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आपकी संवेदनशील जानकारी प्राइवेट रहे।
सिंगल ऐप्स या संपूर्ण फ़ोन लॉक करना
अगर आप किसी ऐसे एप्स को डेली यूज़ में लाते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप सिर्फ सिंगल है उसको लव करना चाहते हैं या पूरे फोन को लॉक करना चाहते हैं। रोजमर्रा में यूज होने वाले एप्स को सिंगल एप्स लॉक करना अधिक सरल साबित होगा।
Samsung Mobile Me App Lock Kaise Kare:-
अगर आप सैमसंग मोबाइल क्यों करता है और अपने एप्स को लव करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:
- सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और अननोन सोर्स वाले ऑप्शन को इनेबल कर दें।
- अगर आपके फोन के सेटिंग्स में इनबिल्ट ऐप लॉक्स का ऑप्शन दिया है तो आप उसे टाइप करके ए ब्लॉक कर सकते हैं यदि नहीं है तो नीचे की स्टेप्स फॉलो करें।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और थर्ड पार्टी ऐप लॉक डाउनलोड कर स्टॉल कर लें।
- एप्स को ओपन करें और भेजो परमिशन मांग रहा है उसे दे दें जिससे कि वह अच्छी तरह से आपके फोन में वर्क कर सके।
- एप लॉक ओपन करें और एप्स के द्वारा प्रदान की गई सिक्योरिटी विकल्प चुनें जैसे की पेन पासवर्ड पाटन बायोमेट्रिक आदि।
- अब आप कौन एप्स को चुने जिन्हें आप लॉक करना चाहते हैं और लॉक बटन पर क्लिक करके चुने गए एप्स को लॉक कर दें।
Instagram App Lock Kaise Kare:-
अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप का उपयोग करते हैं और आपको लगता है कि आपके इंस्टाग्राम में आपकी सेंसिटिव जानकारी है तो आप इसे लॉक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का उपयोग कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और अननोन सोर्स ऑप्शन को इनेबल कर दें।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और कोई थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लें।
- ऐप लॉक स्टाइल करते समय मांगी गई परमिशन को जरूर दें।
- ऐप लॉक एप्स को ओपन करें और उसमें अपने मनपसंद पासवर्ड पैटर्न या बायोमेट्रिक ऑप्शन का उपयोग करें।
- अब आप इंस्टाग्राम को लॉक करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप को चुने और उसे ब्लॉक कर दें।
Troubleshooting and FAQs
How to Recover a Forgotten App Lock Password?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में ऐप लॉक का उपयोग कर रहे हैं और अपना ऐप लॉक पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप इसे अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी के माध्यम से या फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके रिसेट कर सकते हैं।
Can App Locks Be Bypassed?
ऐप लॉक को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है जिसे बाईपास करना बहुत ही मुश्किल होता है अगर आप ऐप लॉक्स को बायपास करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंटरनेट पर कुछ अन्य तरीके ढूंढ सकते हैं।
Will App Locks Drain My Battery?
ऐप लॉक को आपके फोन में इंस्टॉल एप्स की सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया जाता है और स्वास्थ्य ध्यान रखा जाता है कि यह आपके फोन की बैटरी का कम से कम उपयोग करें।
What to Do If App Lock Crashes or Malfunctions?
यदि आपके स्मार्टफोन में वर्क कर रहा है ऐप लॉक क्रैश हो जाता है तो आप इसको अपने फोन रीस्टार्ट कर अपडेट कर फिर से ठीक कर सकते हैं।
Is App Lock Foolproof?
आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पार्ट थर्ड पार्टी एप्स का ज्यादातर उपयोग किया जाता है जो ऑफिशियल प्लेटफार्म के माध्यम से नहीं रजिस्टर होते हैं इसीलिए किसी भी App lock को सुरक्षा के माध्यम से Foolproof नहीं कहा जा सकता है इसके लिए आपको सतर्क रहना और अन्य सुरक्षा के लिए समय-समय पर apps lock को अपडेट करते रहना चाहिए और इंस्टॉल करते समय एप्स की पूर्ण जानकारी जैसे की ऐप की रेटिंग, एप्स के डाउनलोड कितने हैं और app उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए कमेंट को पढ़कर ही इस तरह के एप्स को इंस्टॉल करना चाहिए।
Conclusion:-
आज के इस लेख में हमने स्मार्टफोन उपयोगकर्ता जो एंड्राइड या आईओएस यूज करते हैं उनके लिए यह मैथ्यू जानकारी प्रदान की है कि App Lock Kaise Kare और इसके साथ ही लेख के माध्यम से यह भी बताया है कि आपको ऐप लॉक कहां से किस प्लेटफार्म से डाउनलोड कर स्टॉल करना है और इसको इंस्टॉल करते समय किन किन सावधानियों को बरतना चाहिए जिससे कि आप साइबरकइम जैसी घटनाओं से बच सके।
आशा है कि आप को हमारे द्वारा प्रदान कराए गए इसलिए के माध्यम से जरूर कुछ ना कुछ सहायता मिली होगी अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो हमें इस लेख के अंत में कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना फीडबैक जरूर भेजें। धन्यवाद!
आप इन पोस्ट्स के बारे में भी पढ़ सकते है:-
- नया तरीका Vidmate App Download Kaise Kare 2023
- Ayushman Card Download Pdf by Mobile Number – Only 4 Steps
- How to Open Aadhar Card Pdf File Without Password – Only 4 Steps
- Home Loan Documents List Pdf Download 1 Click – 2023
FAQs for App Lock Kaise Kare 2023
1. Is it necessary to use an app lock on my smartphone?
एप लॉक का उपयोग करना अनिवार्य नहीं है, अगर आप अपने फोन में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि बैंकिंग शेयर मार्केट यह संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी रखते हैं तो आपको ऐप लॉक यूज़ करना जरूरी समझा जाता है।
2. Can I use multiple app lock apps simultaneously?
नहीं, अगर आप एक से अधिक एप लॉक का उपयोग करते हैं तो यह आपस में मिस गाइड डाटा एरर का उपयोग करके आपके पासवर्ड को डिलीट कर सकते हैं और आपकी सेंस्टेट जानकारी असुरक्षित कर सकते हैं इसीलिए आपको एक ही समय पर एक ही एप लॉक का उपयोग करना चाहिए।
3. How often should I update my app lock?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में ऐप लॉक का उपयोग करते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि ऐप लॉक अपडेट है या नहीं ऐप लॉक को समय-समय पर अपडेट करने से आपकी सुरक्षा को मजबूती प्रदान करता रहता है।
4. Can I lock system apps with an app lock?
अगर आप सिस्टम एक्स को लव करना चाहते है तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के एप लॉक का उपयोग कर रहे हैं कुछ ऐप इस तरह के ऑप्शन प्रदान कराते हैं और कुछ ऐप नहीं भी कराते हैं तो आपको ऐप इंस्टॉल करते समय यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इंस्टॉल किए गए ऐप में यह सुविधा है या नहीं।
5. Are app locks effective against hackers and viruses?
ऐप लॉक आमतौर पर आपके फोन में रन हो रही एप्लीकेशन को एक पासवर्ड, पैटर्न या बायोमेट्रिक ऑपशन के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने का काम करते हैं ना कि यह आपके फोन को हैकर या antivirus से बचाने का काम करते हैं इसके लिए आपको अपने फोन को हैक कर या एंटीवायरस से बचाने के लिए किसी थर्ड पार्टी एंटीवायरस का उपयोग करना चाहिए।
Author Profile
- Hello friends, my name is SK Singhaniya and I upload all types of PDF files on this website. In which you can download PDF files related to educational, religious, earn money online and business. Those who want to download PDF files can download all the PDF files you want through this website.
Latest entries
- PDF5 April 2024Voice Screen Lock App 2024
- News19 March 2024Download Kung Fu Panda 4 (2024) HDTS Dual Audio Hindi – English Full-Movie
- News14 March 2024The Power of Survival: Exploring Movie “127 Hours”Download!
- News2 February 2024Red Pdf.in – Free Mobile Recharge Online 100%