B.Ed की डिग्री को लेकर बड़ी खबर – शिक्षक भर्ती के लिए नहीं आएगी काम B.Ed की डिग्री बदल गई है योग्यता?

भारत में प्राथमिक स्कूल केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं ऐसे में केंद्र सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है केंद्र सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूल एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित शासकीय विद्यालयों में नई भर्ती एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया गया है जिसके अनुसार N EP – 2020 जो भी प्राथमिक विद्यालय सरकारी महाविद्यालय आते हैं और हायर सेकेंडरी स्कूल मैं शिक्षक भर्ती के लिए नींद तो मुझे किताब बदल दी गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि अप B.Ed उम्मीदवारों की B.Ed डिग्री बेकार होने वाली है जिसके चलते शिक्षक भर्ती देखने वाले उम्मीदवारों में चिंता दौड़ पड़ी है भारतीय केंद्र सरकार द्वारा लागू नई पॉलिसी के अनुसार अगर अब आपको किसी भी सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय हर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक बनना है तो आपको नई पॉलिसी के अनुसार नया कोर्स करना होगा।

7 साल बाद फिर से बदली भारत में शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता?

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रपोजल योगी सिंह ने बताया नीति 2020 के अनुसार 4 वर्षीय बीए प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है इसके तहत 2030 तक यह प्रोग्राम सभी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए लागू कर दिया जाएगा 4 वर्ष का B.Ed प्रोग्राम किसी भी प्राथमिक विद्यालय सरकारी महाविद्यालय हर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यता मानी जाएगी।

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 4 वर्षीय बीएड अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम ITEP  डिग्री धारक शामिल होंगे इसका पहला पायलट प्रोजेक्ट 41 विश्वविद्यालयों में इसी सन से लागू किया जाएगा इस पाठ्यक्रम के अनुसार नई स्कूल संरचना के अनुसार इसमें चार चरण होंगे जिसमें फाउंडेशन, Preretery, मिडिल और सेकेंडरी (5 + 3 + 3 + 4) के अनुसार  शिक्षा शिक्षा का यहमॉडल तैयार किया गया है।

क्या होगा फायदा ITEP  कोर्स का किसको मिलेगा इसका लाभ?

आईटीईपी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों में प्राथमिक स्टेज मतलब प्रारंभिक बचपन की देखभाल भी करेगा जिसके तहत (ECCE) द्वारा नई शिक्षा और इसके मूल्य आचार्य कला कौशल विकास विश्लेषणात्मक वृद्धि मानसिक क्षमता का आकलन आदि अन्य विषयों की समझ पर आधारित मॉडल पर काम करेगा यह प्रोजेक्ट अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का आह्वान करेगा और इसका शिक्षा के सुधार में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

इस नई शिक्षा के मॉडल के अनुसार इस पाठ्यक्रम पर आधारित इस कोर्स के तहत उत्तीर्ण शिक्षकों को तीसरी सदी के अनुसार वैश्विक मानकों से परिचित कराया जाएगा और इसके तहत नई शिक्षा नीव रखी जाएगी इस प्रकार बनाए भारत के भविष्य को स्वरूप देने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे।

आप इन पोस्ट्स के बारे में भी पढ़ सकते है:-

 

Author Profile

SK Singhaniya
SK Singhaniya
Hello friends, my name is SK Singhaniya and I upload all types of PDF files on this website. In which you can download PDF files related to educational, religious, earn money online and business. Those who want to download PDF files can download all the PDF files you want through this website.

Leave a Comment

7703385494